#Haryana #Roadways #Kaithal
Roadways Department की तरफ से Monday से City Bus Service शुरू हो गई है। 2 Buses का संचालन होगा। एक बस Womens के लिए होगी और दूसरी सामान्य यात्रियों के लिए होगी। इन बसों के संचालन से School, College में पढ़ने वाले Students को सबसे ज्यादा फायदा होगा। करीब दो साल से City Bus Service बंद थी। MLA leela Ram व उपायुक्त Pradeep Dahiya बस सेवा सर्विस का शुभारंभ किया।